Question: खुद का भविष्य कैसे जाने?

डेट ऑफ़ बर्थ से अपना भविष्य कैसे जाने?

good time by birth date .अपनी जन्म तारीख से जानिए जीवन में कब आएगा शुभ समय6बृहस्पतिशुक्र3, 12 , 21, 306, 15 , 2418 फरवरी से 21 मार्च20 अप्रैल से 24 मई3 more columns

अपने भविष्य कैसे जाने?

हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि उसके भविष्य में क्या अच्छा और क्या बुरा होने वाला है और वह इसके लिए भविष्य वक्ताओं, ज्योतिषयों के चक्कर काटते रहता है। ऐसा माना जाता है कि मनुष्य के जन्म की तारीख बहुत खास होती है। अंक ज्योतिष में जन्म के महीने को आधार मानकर भी बहुत कुछ भविष्य के जीवन के बारे जाना जा सकता है।

क्या कहता है आपका भविष्य?

यहां जानिए अपने हस्ताक्षरों के माध्यम से आपका भविष्य क्या कहता है। लाइन से नीचे की ओर हस्ताक्षर करना निराशावादिता का प्रतिक माना जाता है। ऐसे लोग कोई भी काम करने से पहले खूब सोचते है। ऐसे लोग अपने किए गए कार्य की सफलता के प्रति भी नाकारात्मक ही सोच रखते हैं।

बच्चे का भविष्य कैसे जाने?

सोमवार में पैदा होने वाले बच्चे सुन्दर तो होते हैं लेकिन मध्यम परिवार के होकर रहते हैं और धन का सुख कम मिलता है. मंगलवार को पैदा होनेवाले गंभीर और ग़ुस्सेवाले होते हैं. बुधवार को पैदा होने वाले बच्चे सुन्दर रूप वाले और बुद्धिमान होते हैं. गुरुवार में पैदा हुए बच्चे सुन्दर होते हैं और जीवन भर सुखी रहते हैं.More items •Aug 29, 2018

जन्म कुंडली कैसे देखते हैं?

कुंडली देखने का सही तरीका [Free Online]ऑनलाइन कुंडली देखने के लिए आपको सबसे पहले www.freekundli.com पर जाना होगा।इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा |यहाँ आपको अपना नाम, जन्मतिथि, जन्म समय आदि सभी जानकारी भरकर सबमिट वाली बटन पर क्लिक करना होगा |इसके बाद आपके सामने आपकी जन्म कुंडली खुलकर आ जाएगी।More items •May 25, 2021

हमारा भविष्य क्या है?

भविष्य को लेकर हमारे मन में उतनी ही कल्पनाएं हैं, जितनी अतीत को लेकर उलझनें। मौजूदा समय में वैज्ञानिकों ने अतीत के कई राज सुलझा लिए हैं। ऐसे में दुनिया उम्मीद कर रही है कि उसे आने वाले कल की भी तस्वीर देखने मिल सकती है। अच्छी बात तो यह है कि वैज्ञानिकों ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है।

आज का मेरा भविष्य क्या है?

आज का दिन आपके लिए कुछ उन्नति भरा रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की कुछ खरीदारी करने भी जा सकते हैं।

कौन से दिन के बच्चे अच्छे होते हैं?

इस प्रहर में जन्म लेने वाले बच्चे तेज बुद्धि के और सत्यवादी होते हैं। 4. दिन का दूसरा प्रहर जब सूरज सिर पर आ जाता है तब तक रहता है जिसे मध्याह्न कहते हैं। यह प्रहर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहता है।

कुंडली में विवाह योग कैसे देखे?

जिस वर्ष शनि और गुरु दोनों सप्तम भाव या लग्न को देखते हों, तब विवाह के योग बनते हैं। सप्तमेश की महादशा-अंतर्दशा या शुक्र-गुरु की महादशा-अंतर्दशा में विवाह का प्रबल योग बनता है। सप्तम भाव में स्थित ग्रह या सप्तमेश के साथ बैठे ग्रह की महादशा-अंतर्दशा में विवाह संभव है।

कुंडली से जाने शादी कब होगी?

अगर आपकी जन्‍मकुंडली के सातवे भाव में बुध या कोई पाप ग्रह जैसे राहु, केतू, मंगल शनि से दृष्‍ट या इने साथ ना हो तो ऐसे में आपका विवाह 22 साल की उम्र से पहले ही हो जाता है। वहीं सप्‍तम भाव में बुध बैठा हो तो उस जातक का विवाह 22 से 25 साल की उम्र में होता है। अगर राहु या शनि का प्रभाव हो तो 27 की उम्र में विवाह होता है।

कैसे जाने शादी किससे होगी?

यदि शुक्र, गुरु या चन्द्र आपकी कुंडली के सातवें घर में हैं तो 24- 25 की उम्र में शादी होने की प्रबल संभावना रहती है। गुरु सातवें घर में हो तो शादी पच्चीस की उम्र में होती है। गुरु पर सूर्य या मंगल का प्रभाव हो तो शादी में एक साल की देर समझें।

नाम से कैसे जाने शादी कब होगी?

जिनका नाम Q अक्षर से होता है, उनकी शादी की संभावना S, H, F नाम वालों के साथ होती है. जिन लोगों का नाम राशिफल के अनुसार R अक्षर से शुरु होता है, उन लोगों की शादी G, M, T नाम वालों के साथ हो सकती है. इसके साथ ही जिन शख्स का नाम राशि के अनुसार S अक्षर से शुरु होता है, उनकी शादी P, A या फिर R नाम वालों के साथ हो सकती है.

2050 में पृथ्वी पर क्या होगा?

ऐसा अनुमान है कि 2050 तक 1.5 करोड़ लोग क्लाइमेट रिफ्यूजी होगी। समुद्रों में जा रहे प्लास्टिक के कचरे और एसिड की बढ़ती मात्रा से 700 से अधिक प्रजातियां प्रभावित हो रही हैं। माना जा रहा है कि 2050 तक मछलियां ही नहीं बचेंगी। गत 20 वर्षों में 12,000 से अधिक मौसमी आपदाएं घटित हुई हैं।

2050 में क्या क्या होगा?

दुनिया में एक भी गरीब देश नहीं होगा - बिल गेट्स के अनुसार साल 2050 तक दुनिया में एक भी गरीब देश नहीं होगा। वैश्विक गरीबी अनुपात २००५ के 21 फीसदी से घटकर 2050 में 2.5 फीसदी से भी कम रह जाएगा।

वृषभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2021?

राशिफल 2021 के अनुसार, वृषभ राशि वाले जातकों को जनवरी, अप्रैल के शुरूआती दो सप्ताह, मई से जुलाई के अंतिम सप्ताह और साथ ही सितम्बर माह में सबसे अधिक भाग्य का साथ मिलेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी राशि में धन प्राप्ति के कई मजबूत योग बनते नज़र आ रहे हैं, इसलिए ये समय आपके लिए सबसे अधिक अनुकूल साबित होगा।

राशि का भविष्य क्या है?

वर्तमान समय में राशिफल से संबंधित अधिकांश पुस्तकें पाश्चात्य ज्योतिष के आधार पर सूर्य, राशि को प्रधानता देते हुए प्रकाशित की जाती हैं, जिस प्रकार भारतीय ज्योतिषी चन्द्र राशि को ही जातक की जन्म राशि मानते हैं और उसे प्रमुख महत्व देते हैं, उसी प्रकार पाश्चात्य ज्योतिर्विद जातक की सूर्यराशि को अधिक महत्व देते हैं।

कौन से महीने में जन्म लेने वाले बच्चे अच्छे होते हैं?

जून के महीने में जन्‍म लेने वाले बच्‍चे आशावादी होते हैं। ये बच्‍चे हमेशा अच्‍छी और सकारात्‍मक चीजों पर ध्‍यान देते हैं। मुश्किल परिस्थिति में भी ये बच्‍चे हार नहीं मानते हैं और लाइफ में आगे बढ़ते रहने की कोशिश करते हैं।

दिन में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं?

इस प्रहर में जन्म लेने वाले बच्चे जीवन में बहुत उन्नति करते हैं। 3. हालांकि जीवन काल के प्रारंभ में थोड़ा बहुत इनका स्वास्थ गड़बड़ रहता है। इस प्रहर में जन्म लेने वाले बच्चे तेज बुद्धि के और सत्यवादी होते हैं।

जन्मतिथि से जाने शादी कब होगी Online?

अगर आपकी जन्‍मकुंडली के सातवे भाव में बुध या कोई पाप ग्रह जैसे राहु, केतू, मंगल शनि से दृष्‍ट या इने साथ ना हो तो ऐसे में आपका विवाह 22 साल की उम्र से पहले ही हो जाता है। वहीं सप्‍तम भाव में बुध बैठा हो तो उस जातक का विवाह 22 से 25 साल की उम्र में होता है। अगर राहु या शनि का प्रभाव हो तो 27 की उम्र में विवाह होता है।

Write us

Find us at the office

Klank- Fillhart street no. 8, 52340 San Juan, Puerto Rico

Give us a ring

Jermya Lenninger
+88 940 846 744
Mon - Fri, 9:00-18:00

Tell us about you